RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के धौलपुर में एक ट्रक हादसा हो गया है। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह पेट्रोल पंप का सेल्ममैन है। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वह ट्रक ड्राइवर के साथ सीएनजी का हिसाब कर रहा था। इसी दौरान खलासी ने ट्रक चला दी और वह ट्रक कंट्रोल नहीं कर पाया। जिससे ट्रक ड्राइवर और सेल्समैन पर ट्रक चढ़ गया।
सीएनजी भराने के बाद ड्राइवर कर रहा था पैसों का हिसाब
यह हादसा धौलपुर जिले के मनियां थाना इलाके के एनएच -44 पर बोहरा पेट्रोल पंप पर बीती रात को हुआ है। जहां एक ट्रक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने आता है। जब ट्रक में सीएनजी गैस भरी जा रही थी तो ड्राइवर ट्रक से उतर जाता हैं और खलासी ट्रक में बैठा रहता है। ट्रक में गैस भर जाने के बाद पेट्रोल पंप पर बैठे सैल्समेन के पास कुर्सी पर बैठ कर जब ड्राइवर पैसों का हिसाब कर रहा होता हैं, उसी दौरान खलासी ट्रक को स्टार्ट कर देता है।