RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के जामसर के फोजदारान बास बम्बलु में 29 जुलाई की सुबह की है। जहां मारपीट कर मोबाइल, चैन और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर पुलिस थाने में बम्बलु निवासी रामरत्न पुत्र किशनाराम जाट ने केशराराम पुत्र उदाराम जाट, कैलाशराम पुत्र जेसाराम जाट, जैसाराम पुत्र उदाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके पास से मोबाइल, सोने की चैन व करीब दस हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।