RASHTRADEEP NEWS

कुचामन सिटी में दिनांक 26 से 28 जून, 2024 के दौरान आयोजित हुई तृतीय यूथ राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 में बीकानेर की बालिका टीम ने जीता खिताब व बालक रहे उपविजेता।
बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पियूष तिवाड़ी ने बताया कि, बीकानेर की बालिका टीम ने लीग स्टेज पर अपराजीत रहते हुए क्र्वाटर फाईनल तथा सेमीफाईनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया और बालक टीम ने लीग स्टेज में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाईनल तथा सेमीफाईनल मुकाबलों में जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग के फाईनल मुकाबले में बीकानेर ने जयपुर को सीधे सेटों में 2-0 से पराजीत कर लगातार तीसरे वर्ष खिताब जीता एवम् बालक वर्ग के फाईनल मुकाबले में बीकानेर की टीम को टोंक की टीम से सीधे सेटो में 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा व उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में बीकानेर की प्रांजल बाली को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
बालक वर्ग उपविजेता बीकानेर टीम
साहिल राजपुरोहित (कप्तान), चिराग सोलंकी (उपकप्तान), अजय चौहान, दिव्यांशु स्वामी, भुवनेश व्यास, सिद्धार्थ स्वामी, चन्द्रभान बाना, उदय कुमार खत्री, पवन धारणिया एवम् देवांश कश्यप, कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः सुधांशु कश्यप।


बालिका वर्ग विजेता बीकानेर टीम
प्रांजल बाली (कप्तान), सलोनी, अनामिका पंवार, रिषिका दास, सिद्धी, रिद्धी, वृष्टि बसाक, श्रृति मेहरा, कृतिका खत्री एवम् नबिहा खान कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः सरोज बिशनोई।