RASHTRADEEP NEWS
यह घटना कल शाम करीब 8:45 बीकानेर जिले के लूणकरणसर के रोझा गांव के चक 3 डीएलडी की है। जहां पर आमने-सामने से आ रही बाइक आपसे में भिड़ गयी, जिसे एक की मौत हो गई।
हादसे के बाद दोनो बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बलेंस और सुरेश मीणा, सुनील सहारण, मुकेश पूनियां, मंगेश पूनियां, मुकनाराम आदि लोग पहुंचे। जिन के सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान शंकर पुत्र धनाराम के रूप में हुई है। वहीं घायल कालुराम बताया जा रहा है।