RASHTRADEEP NEWS
भीलवाड़ा के कोशिथल क्षेत्र में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर दुकानदार ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो कॉपी कर लिए। वीडियो और फोटो वापस देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप के मालिक और मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जांच गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद को सौंप दी। रात को गंगापुर थाना प्रभारी ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर पुलिस थाने पर एक विवाहिता ने उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। विवाहिता अपना खराब मोबाइल ठीक करवाने के लिए पवन पुत्र मोबाइल शॉप कोशीथल पर गई थी। महिला का मोबाइल दुकानदार ने रखवा लिया। इसके बाद दुकान संचालक हेमेंद्र सिंह और मोबाइल मिस्त्री हसन छिपा ने विवाहिता के मोबाइल से निजी फोटोग्राफ्स वीडियो कॉपी कर लिए और विवाहिता से 5 लाख रुपए की मांग कर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया।
महिला से आरोपियों ने रुपयों की मांग की, जिसे पूरी ना करने पर वह उसको धमकाने लगे। रुपए नहीं देने पर उन्होनें महिला के निजी फोटो व वीडियो को वायरल कर दिए। महिला की गांव और समाज में लज्जा भंग हुई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया।