Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • खराब की जगह सही किडनी निकाली, 76 दिन बाद महिला की हो गई मौत…
Image

खराब की जगह सही किडनी निकाली, 76 दिन बाद महिला की हो गई मौत…

RASHTRADEEP NEWS

झुंझुनूं के नुआं गांव (तहसील मंडावा) की रहने वाली ईद बानो (54) की धनखड़ हॉस्पिटल में 15 मई को डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान संक्रमित की जगह सही किडनी निकाल दी थी। झुंझुनूं के धनखड़ हॉस्पिटल में डॉ. संजय धनकड़ ने महिला का ऑपरेशन किया था। खराब की जगह सही किडनी निकालने से महिला की मौत हो गई। 76 दिन तक महिला का जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज चला। रविवार शाम 4 बजे महिला ने दम तोड़ दिया।

पेट दर्द की शिकायत पर दिखाने गई थी

मरीज ईद बानो को पेट में तेज दर्द की शिकायत रहती थी। परिजन धनखड़ हॉस्पिटल अस्पताल लाए थे। डॉ. संजय धनकड़ ने कहा था कि स्टोन का बार-बार दर्द होगा, इसलिए किडनी निकाल देते हैं। यदि यह नहीं निकाली तो किडनी खराब हो जाएगी और जिंदगी भर दर्द होता रहेगा। डॉक्टर ने 15 मई को सर्जरी कर दी थी। 17 मई को ईद बानो के यूरिन में मवाद आने लगा और दर्द बढ़ गया। परिजनों ने डॉक्टर से पूछा तो उसने जयपुर जाने को कहा था। कहा था- एसएमएस अस्पताल में सर्जरी के लिए कुछ मत बताना। परिजन 21 मई को पेशेंट को जयपुर लाए और भर्ती कराया था। यहां जांच में पता चला था कि बाईं ओर की किडनी निकाली है, जबकि संक्रमण दाई किडनी में था।

इसके बाद जयपुर में भर्ती मरीज ईद बानो के बयान के आधार पर 30 मई को मामला दर्ज किया गया था। 5 जून को किडनी निकालने वाले डॉक्टर डॉ. संजय धनखड़ को पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *