RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के कोड़मदेसर भैरूजी मंदिर में महिला के गले से सोने की चैन पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में पत्रकार कॉलोनी मेंं रहने वाले महेश व्यास ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करवाया है।
यह घटना 4 अगस्त की शाम को करीब सात बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि, वह अपनी बहन के साथ भैरूजी मंदिर गया हुआ था। जहां पर आरती के तुरंत बाद उसकी बहन के गले से कोई व्यक्ति सोने की चैन निकालकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी भी खंगाले है।