RASHTRA DEEP NEWS BIKANER। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर कहा कि उसे संविधान के तहत नहीं दिया गया था, बल्कि कांग्रेस ने ‘ध्रुवीकरण की राजनीति’ के लिए दिया था। बता दें कि बीते शुक्रवार को बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बीदर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य में धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।अमित शाह का यह बयान कर्नाटक की बीजेपी सरकार द्वारा मुसलमानों को दिए गए चार
फीसदी आरक्षण को हटाने के बाद आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह ने कहा, अल्पसंख्यकों को प्रदान किया गया आरक्षण संविधान के अनुसार नहीं था। संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान करने का कोई प्रावधान नहीं है।
कर्नाटक में चुनाव से पहले अपनी शुक्रवार को आखिरी कैबिनेट बैठक में बोम्मई सरकार ने मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया और इसे दो प्रमुख समुदायों, वीरशैव लिंगायत और वोक्कालिगा में बांट दिया। इसके साथ ही बीजेपी सरकार ने मुसलमानों को 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी में ट्रांसफर करने का फैसला लिया।