RASHTRADEEP NEWS
हरियाली तीज के अवसर पर बीकानेर की आदर्श हैप्पी सैकंडरी स्कूल,यूनिक किड्ज पाठशाला, लूणकरणसर एवं रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में “एक कदम हरियाली की ओर अभियान” चलाया।
आज इस कड़ी में स्कूल परिसर में 50 पेड़-पौधे लगाए गए । निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक,राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। पर्यावरण मित्र राजेश गोदारा ने बताया कि हमें दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। शिक्षक मोहित बगड़िया ने बताया कि पेड़ पौधे बड़े होने तक स्कूल के विद्यार्थियों पर इसके सरंक्षण व पोषण की जिम्मेदारी रहेगी । शाला के प्रधानाध्यापिका संतोष गोदारा,समस्त शिक्षकों एवं उपस्थित रक्तवीर जीवनदाता टीम के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।