Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में भाजपा के विधायक का हुआ निधन…
Image

राजस्थान में भाजपा के विधायक का हुआ निधन…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर जिले की सलूम्बर से विधायक अमृत लाल मीणा का निधन हो गया है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. मीणा सलम्बुर से तीसरी बार विधायक विधायक रहे हैं। उनकी उम्र 65 साल थी।

खबर के अनुसार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पातल में भर्ती करवाया गया था। अमृतलाल मीणा उन नेताओं में शामिल हैं जो जमीनी स्तर की राजनीति से प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचे। वो साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे। लेकिन उनके राजनीतिक करियर का आगाज साल 2004 में ही हो गया था जब वो पहली बार पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य चुने गए थे।

विधायक अमृतलाल मीणा की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *