RASHTRADEEP NEWS

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों ने”एक पेड़ मां के नाम” के तहत एक-एक पौधा लगाया। और साथ ही, देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को लेकर बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वृक्षारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोड़ते हुए। करीब 7 करोड़ पौधे लगाने और पालने का लक्ष्य रखा है।
इसी के रूप में मिशन “हरियालो राजस्थान” के तहत सभी विद्यालयों में बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में छात्र-छात्राओं द्वारा 100 से अधिक पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए हैं। पिछले एक महीने में विद्यालय द्वारा विभिन्न किस्म के 350 से अधिक पौधे छात्रों व अध्यापकों द्वारा लगाए जा चुके हैं।