Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • विधायक सारस्वत ने गुंसाईसर बड़ा जीएसएस पर किया 33 केवी की नई स्वीकृत लाइन का लोकार्पण…
Image

विधायक सारस्वत ने गुंसाईसर बड़ा जीएसएस पर किया 33 केवी की नई स्वीकृत लाइन का लोकार्पण…

RASHTRADEEP NEWS

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने गुरुवार को गुसाईंसर बड़ा जीएसएस को 33 केवी की एक नई लाइन से जोड़ने के कार्य का लोकार्पण किया। विभाग द्वारा 20 किलोमीटर लाइन खींच कर गुरूवार को इसे चालू कर दिया गया है। विधायक ने फीता काट कर इस कार्य का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को बधाई दी। इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे खेती उद्योग के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेगी।

ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया ,साफा व फुलमाला पहनाकर सम्मान किया। नगर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि इससे किसानों को पूरी बिजली मिलने के साथ कटौती से भी राहत मिल पाएगी। कार्यक्रम में विनोद गिरी गुसाईं, हेमनाथ जाखड़, जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चुरा सहित गुसाईंसर बड़ा, बींझासर व लोढरा के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पीएचईडी के ट्यूबवैल पर जाकर 6 घंटे के स्थान पर 24 घंटे बिजली सप्लाई शुरू करवाया । विधायक ने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण भी किया । इस दौरान सरपंच सत्यनारायण सारस्वत,सत्यनारायण शर्मा, विभाग के अधिकारी गोविंद शर्मा, विष्णु मेथी, मुकेश मालू सहित ताराचंद शर्मा ,भंवरलाल गोदारा, केशुराम कस्वां,मोहन कुलड़िया, डालूराम, कॉपरेटिव सोसायटी देवकरण पारीक,सहीराम गोदारा, तोलाराम गोदारा,भंवरलाल सारस्वत, रामकरण गोदारा, राजूराम गोदारा, भींयाराम सारण, टालीराम शर्मा, मदन सारस्वत, प्रह्लाददास स्वामी, प्रयागदास स्वामी,श्रीरामदास स्वामी, मूलाराम सहू, हड़मानदास स्वामी, बजरंगदास, जैसाराम खाती, ताजूराम कुम्हार, गोवर्धन कुम्हार, शांताराम गोदारा,रामलाल गोदारा, रेवंतराम नायक, चुनाराम मेघवाल, जुगलाराम नायक, हनुमान छिंपा, मनोज सोनी, मालाराम मेघवाल, कानाराम लूहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *