Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • अदालत ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए लगाई याचिका की खारिज…
Image

अदालत ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए लगाई याचिका की खारिज…

RASHTRADEEP NEWS

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर दायरजनहित याचिका को राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज करदिया हैं। छात्र नेता शुभम रेवाड़ ने अदालत में जनहितयाचिका लगाकर छात्रसंघ चुनाव कराने अथवा चुनावनहीं कराने की स्थिति में छात्रसंघ चुनाव के लिए जमाकी गई राशि को लौटाने की मांग की थी।

याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस जीआर मीना की खंडपीठ ने कहा कि, जब याचिकाकर्ता ने खुद ही छात्रसंघ चुनाव की फीस को वापस करने के लिए आवेदन कर रखा है तो उसकी इस संबंध में दायर की गई पीआईएल पर जनहित का मुद्दा मानकर सुनवाई नहीं की जा सकती है। अदालत ने पीआईएल को खारिज करते हुए इसे सामान्य याचिका के तौर पर संबंधित एकलपीठ के सामने सूचीबद्द करने के लिए कहा है।

जनहित याचिका में कहा गया था कि, यूनिवर्सिटी प्रत्येक छात्र से छात्रसंघ चुनाव के लिए 145 व मेंबरशिप के लिए 110 रुपए यानी 255 रुपए वसूलती है। सभी छात्रों से वूसली इस राशि को जोड़ें तो यह करीब 63 लाख रुपए से ज्यादा बैठती है। लेकिन छात्र संघ फीस वसूलने के बाद भी यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव नहीं कर रही हैं।इसलिए राजस्थान यूनिवर्सिटी को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया जाए अन्यथा छात्रों से इस मद में वसूली राशि को वापस किया जाए। खंडपीठ ने प्रार्थी की दलीलों को सुनकर कहा कि उसने खुद ही छात्रसंघ की फीस को वापस करने के लिए आवेदन कर रखा है और ऐसे में यह मुद्दा जनहित का नहीं रह जाता। इसलिए इसे पीआईएल के तौर पर नहीं सुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *