RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां शनिवार दोपहर कस्बे में आई मूसलाधार बारिश के दौरान उसके कच्चे मकान की छत ढहने से मलबे में दबने के कारण चार वर्ष के बालक की मौत हो गई।
पुलिस जानकारी के अनुसार, छतरगढ़ के वार्ड नं 9 निवासी मृतक बच्चे के चाचा श्योपतराम पुत्र मनफूलराम ने थाना में सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज की है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने प्रार्थी की सूचना के आधार पर प्रकरण में मर्ग दर्ज की है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।