RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर की है। जहां मारपीट कर जेब से 32 हजार रूपए छीनने ले गए। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में मनाफरसर निवासी इन्द्राज जाट ने युनूस पुत्र हसंन खां व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके भाई भागीरथ के साथ मारपीट की। आरोपित ने मारपीट करते हुए उसकी भाई की जेब से 32 हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।