RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के रानी बाजार स्थित होटल लक्ष्मी रेजिडेंसी की है। जहां युवक ने महिला को होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इसी संबंध में पीड़ित युवती ने कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़ित युवती ने रिपोर्ट में बताया की,
वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। उसके साथ ऑफिस में हितेश नाम का युवक भी काम करता था। साथ मे काम करने की वजह से जान पहचान हो गाय और साथ ही बातचीत होने लगी। इस दौरान पिछले साल 23 जनवरी को हितेश ने एक क्लाइंट से मिलने के बहाने शाम को रानी बाज़ार में सूरज टॉकीज के पास होटल लक्ष्मी रेजिडेंसी में बुलाया। वहां पर उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर पिला दिया। जिससे में बेहोश हो गई और फिर मेरे साथ उसने दुष्कर्म किया। साथ ही, वीडियो भी बना लिया। जब मुझे होश आया तब वीडियो वायरल करने दी धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ मनोज शर्मा को जांच सौंप दी है।