RASHTRADEEP NEWS
अनूपगढ़ जिले के घड़साना के एक परिवार की बेटी अपने ससुराल पदमपुर के निकट एक गांव से अपने भाई को राखी बांधने के लिए आज सुबह रवाना हुई थी। लेकिन जब वह कुछ ही दूरी पर पहुंची तो उसे अपने भाई की मौत की खबर मिली। घड़साना के रहने वाले रामकुमार आज सुबह अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक बिजली की तारों की चपेट में आ गया और बिजली के झटकों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक रामकुमार का पिता कैंसर से पीड़ित है। रामकुमार अपनी बहन का इकलौता भाई था। रामकुमार की मौत से जहां एक तरफ एक बहन ने रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को खो दिया वहीं एक बूढ़े बाप ने भी अपने जीवन के अंतिम समय में अपना बेटा खो दिया।