RASHTRADEEP NEWS
बज्जू खालसा के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र मोहनराम ने केलाश चंदेल, कालुराम, गणपतराम, सुरजाराम, चेतराम, विकास, किसन, देवाराम, मनमोहन सोंलकी, राजुराम और 50 से 60 जने पर आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज करवाया है। यह घटना खाजूवाला बस स्टैंड बज्जू में दोपहर करीब 2 बजे है।
इस सम्बंध में याचक ने बताया कि, SC-ST आरक्षण को लेकर भीम आर्मी के संभाग प्रभारी कैलाश के नेतृत्व में कुछ लोग SDM को ज्ञापन देने जा ही रहे थे, जब इसी दौरान बज्जू मार्केट में रैली में कुछ लोगों ने दुकान खोलने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।