Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: रोड़ रोलर चलाकर नष्ट की हजारों की शराब…
Image

बीकानेर: रोड़ रोलर चलाकर नष्ट की हजारों की शराब…

RASHTRADEEP NEWS

यह कार्यवाही बीकानेर जिले के जामसर पुलिस टीम ने आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कोषाधिकारी धीरज जोशी की उपस्थिति में करी।

जिसमे पुलिस ने कुल शराब की 2438 पेट्टियां जिनमें 26500 बोतलें,10940 पव्वों का निस्तारण करवाया है। थाना परिसर में ही सरकारी जमीन पर बीछाकर रोड़ रोलर से चकनाचूर किया और जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर शराब की बॉटल गढ़े में डाल दी गई।

इन मुकदमें जब्त की थी अवैध शराब

पुलिस टीम ने वर्ष 2016 में 896 पेटियों में कुल 10750 बोलतें,वर्ष 2020 में 150 पेटियों में 7198 पव्वे,वर्ष 2020 में 78 पेटियों में 3742 पव्वे,वर्ष 2022 में 834 पेटियों में 10 हजार बोतलें और वर्ष 2023 में 480 पेटियों में 5748 बोतलों को जब्त किया था। पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, आनंदङ्क्षसह, दिलावर, बलवीर की तीन यह कार्रवाई करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *