RASHTRADEEP NEWS
यह घटना डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ स्थित भैरुंजी मंदिर के पास की है। जहां पर लोगों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, 18 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है, सभी यात्री चित्तौड़गढ़ निवासी हैं। ये लोग चित्तौड़गढ़ से खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे। बस के आगे की साइड की कबाणी टूट गई जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर मारोठ पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त बस को सीधा करवाया गया। 6 गंभीर घायलों को तुरंत जयपुर रैफर किया गया है। वहीं दो मृतकों के शव को नावां उप जिला अस्पताल में रखवाए गया है।