Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: शहर के इस क्षेत्र में आमजनो का घर से निकलान हुआ भारी…
Image

बीकानेर: शहर के इस क्षेत्र में आमजनो का घर से निकलान हुआ भारी…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर शहर के दशनाम गौस्वामी मोहल्ला जनता प्याऊ रोड़ से। जहां कई महीनों से सीवरेज ओवरफ्लो कि समस्या चल रही है। धरणीधर क्षेत्र की इस जगह के पास ही प्रसिद्ध माता जी का मंदिर है तो आवागमन के लिए भी यहीं सड़क है। ऐसे में स्कूल, मंदिर और अपने दिनचर्या के लिए जाने वाले लोग सीवरेज ओवरफ्लो से बहुत परेशान है मजबूरन उन वहा से जाना पड़ता है। जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इस टूटे हुए गटर के चलते हादसों के शिकार भी हुए है। इस रोड पर दो वार्डो (24 व 45) की सीमा लगती है । वार्ड वासियों का कहना है कि, पार्षदों को ध्यान में लाने के बाद भी हालत नही सुधरे। और साथ ही, आमजन ने इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन इसका कुछ निष्कर्ष नही निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *