RASHTRADEEP NEWS
यह घटना 24 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास की है। जहां स्विफ्ट कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गोडू निवासी विजनेश विश्रोई ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। (RJ07CE2208)
याचक ने बताया कि, चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता शंकरलाल व दो अन्य को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गिर गए और घायल हो गए। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान पिता शंकरलाल की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।