RASHTRADEEP NEWS
राज्य के कॉलेजों में स्नातक सेकेंड व थर्ड ईयर सहित पीजी फाइनल ईयर में एडमिशन अब 10 सितंबर तक हो सकेंगे। कॉलेज आयुक्तालय ने प्रवेश और फीस जमा करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी के निर्देश दिए हैं।
राज्य के समस्त गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य को संशोधित कैलेंडर भेजा गया है। अभ्यर्थी अब 10 सितंबर तक ई-मित्र पर फीस भी जमा कर सकेंगे। फीस जमा करने से पहले विद्यार्थियों को अपना जनआधार वेरिफाई करना जरूरी होगा। विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश अस्थाई होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रवेश संबंधित लिए गए निर्णय के अधीन रहेगा।