RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के शेरूणा थाना क्षेत्र का है। जहां पड़ोसी ने युवती को घर पर बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।इस सम्बंध में पीडि़ता ने पडौसी में रहने वाली एक महिला, उसकी ननद और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीडि़ता ने बताया कि, 23 अगस्त की दोपहर को उसके घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान पडौसी महिला ने उसे फोन कर घर पर बुलाया। जैसे ही पीडि़ता उसके घर पर पहुंची तो पहले से ही सब प्लानिंग हो चुकी थी। जिसके चलते तीनों आरोपित मोजूद थे और उसे जबरन कमरे मे ले गए। जहां पर आरोपित युवक भी मौजूद था। फिर युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए अनेकों बार बार दुष्कर्म किया युवती ने छुड़ाने की कई बार कोशिश भी करी पर नाकाम रही। साथ ही, धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। युवती ने घर पहुंची कर अपने परिजनों को सब कुछ बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।