RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा का है। जहां पर बाईपास पर गौवंश से भरे दो ट्रक पकड़े गए है। जैसे ही इन दो ट्रक की भनक युवाओं को लगी तो युवाओं ने गाडिय़ों का पीछा करके और बाईपास के पास रूकवाया।
जिसके बाद गाडिय़ों में तो गाडिय़ों में गौवंश मिले। बताया जा रहा है की, करीब एक दर्जन से ज्यादा गौवंश ट्रक में मिले है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। साथ ही, दोनो ट्रक चालकों के पास गाडिय़ों से सम्बंध में भी दस्तावेज नहीं है। जिसके बाद दोनो गाडिय़ों को गंगा गौशाला की और रवाना किया गया है। इस दौरान गौप्रेमी नंदकिशोर, सुनील विश्नोई सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहें।