RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के देशनोक का है। जहां पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को रोकाकर उसकी तलाशी लेने पर सलुण्डिया निवासी अशोक कुमार के पास अवैध पिस्टल मिली, जिसके चलते पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पुलिस ने युवक के पास से एक बिना नम्बर की प्ल्सर गाड़ी को भी जब्त किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।