RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चूरू के रतनगढ थाना क्षेत्र की है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागी विवाहिता और उसके प्रेमी ने सरदारशहर तहसील के गांव मांगासर की रोही में जहर खा लिया था। मांगासर की रोही में परिजनों ने विवाहिता और प्रेमी युवक को पकड़ लिया था। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले से दोनों ने जहर खा लिया था। जिसके चलते सूचना पर पुलिस ने उन दोनो को गंभीर हालत में जालान अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बीकानेर रेफर किया गया। जहां इलाज के 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। जिसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस संबंध में 23 अगस्त को पुलिस थाना में मामला भी दर्ज हुआ था। मेलूसर निवासी नाहरसिंह ने बताया कि वह परिवार सहित गांव गोगासर में खेत में ढाणी बनाकर रहता है। 21 अगस्त की रात को ढाणी के एक कमरे में सो रहा था। वहीं, दूसरे कमरे में उसके छोटे भाई की पत्नी सो रही थी। आधी रात को सरदारशहर तहसील के गांव मांगासर का रहने वाला उसका प्रेमी युवक आया। जो उसके छोटे भाई की पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जाते समय कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण तथा 70 हजार रुपए नकदी भी ले गया।