RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के गंगाशहर थाने का है। जहां 30 अगस्त को खुद को आर्मी मैन बताकर अध्यापक के साथ ठगी करी। इस संबंध में में पुखराज शर्मा पुत्र मोतीलाल निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी ने सतीश और संदीप नाम के लोगो के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, वह म्यूजिक का अध्यापक है। जिसके के चलते उसके पास फ़ोन आया और कहा कि, 35 बच्चों को म्यूजिक सिखाना है। याचक आरोपियों की बातो में आ गया।
जानकारी के अनुसार, ₹35000 माह के हिसाब से 3 माह के लिए म्यूजिक सीखना क्या हुआ आरोपियों ने कहा ₹100000 आपका एडवांस पेमेंट किया जाएगा शेष 5000 बाद में देंगे शाम का अकाउंटेंट वीडियो कॉल करेगा और आपको पेमेंट ट्रांसफर करेगाजब शाम को कॉल आया और कहा कि आर्मी की सिक्योरिटी पॉलिसी की वजह से ना आपका चेहरा देखेंगे ना हम हमारा चेहरा दिखाएंगे आप फोन का बैक कैमरा ऑन कर लीजिए और निर्देशों की पालन करें। फिर क्रेडिट कार्ड नंबर मांगे और साथ में अन्य सूचनाएं। याचक ने बताया 1लाख रूपए आए तो नही बल्कि मेरे पुखराज शर्मा नाम के खाते से 2 लाख कट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।