RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहां 16 जुलाई को सरियों और हथौड़े से ताला तोड़कर सामान चोरी किया। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में हुंसगसर निवासी किशनाराम पुत्र लक्ष्मणराम ने कृष्ण कुमार विश्नोई, भागवती, शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, आरोपित एकरा होकर उसके ऑफिस पर पहुंचे। फिर उन्होंने सरियो व हथौड़ों से ऑफिस का ताला तोड़कर जबरन कंपनी में घुसकर लॉकर में रखे हुए 10 ग्राम सोने सिक्के, 30 ग्राम के सिक्के, चांदी के सिक्के और 20000 की नकदी सहित अनेक ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।