Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी का हुआ प्रमोशन…
Image

पूर्व सीएम गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी का हुआ प्रमोशन…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान प्रशासनिक सेवा से 11 आरएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। इन सभी 11 अफसरों को अब पदोन्नत कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) बनाया गया है। प्रमोट हुए अफसरों की अधिसूचना डीओपीटी ने जारी कर दी है। जिसमें शाहीन अली, आकाश तोमर, अरुण कुमार सहित अन्य नाम शामिल हैं।

इन 11 RAS अधिकारियों को प्रमोट कर बनाया गया IAS शाहीन अली, आकाश तोमर, अरुण कुमार, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमलराम मीणा, केसरलाल मीणा, हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा देवाराम सैनी औरअजय असवाल। बता दें देवाराम सैनी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *