RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा का है। जहां 22 जनवरी 2024 को ट्रेक्टर दिलवाने के नाम की सात लाख की धोखाधड़ीइस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में अखासर निवासी मांगीलाल पुत्र धुड़ाराम जाट ने श्रवणराम नायक निवासी अनूपगढ़, रामलाल और राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसको ट्रेक्टर लेना था। जिसके चलते आरोपित ने उससे कहा कि हम तुझे ट्रेक्टर दिलवा देंगे। उनके कहे अनुसार सात लाख रुपए उनको दे दिए। पैसे देनेके बाद याचक ने बहुत बार ट्रेक्टर को लेकर बात की पर ट्रेक्टर नहीं आया। याचक ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उससे सात लाख रूपए लेकर अभी तक ट्रेक्टर नहीं दिलवाया, और पैसे देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।