RASHTRADEEP NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डूंगर महाविधालय में लंबे समय से उठाई जा रही मांग महाविधालय के भवन पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में है। जिसके लिए पूर्व में एबीवीपी द्वारा अनेकों ज्ञापन दिए हुए है।
प्रांत सहमंत्री मोहित जाजडा ने बताया की, विज्ञान भवन के अंदर कल एक कक्ष की छत गिर जाने पर कल से ABVP के कार्यकर्ता रोष प्रकट कर रहें है। जिस पर अभी तक संतुष्टि पूर्ण कारवाई नहीं है। उस स्तिथि में आज एबीवीपी द्वारा प्राचार्य को साथ में लेके पुनः पूरे महाविधालय का निरक्षण किया जिसमे लग भग 10 एसे कक्ष है। जिनकी छत कभी भी गिर सकती है।
महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि विधार्थी परिषद छात्रो की जान के साथ कतई इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर करवाई करते हुवे उन्होंने इन कक्षों पर तालाबंदी करते हुए कहा की इन कक्षों में जब तक पूरी मरम्मत नहीं होती तब तक किसी प्रकार की कक्षा व परीक्षा के लिए इन कक्षों को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। महानगर सहमंत्री राकेश गोदारा ने बताया कि प्रदर्शन में छात्रनेता मेहूल शर्मा, भगीरथ गोदारा ,सौरव बिश्नोई, हिमांशु, सुदामा, दिनेश, भारत, योगेश, रिहान, हनुमान डूडी, अनिल तिवारी, आदित्य सिंह, उपस्थिति रहे।