RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के श्रीकोलायत के दियातरा की है। जहां 3 सितम्बर की शाम को पैदल रामदेवरा जा रहे युवक की मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई लालाराम ने मर्ग दर्ज करवायी है।
याचक ने बताया कि, उसका छोटा भाई जगाराम रामदेवरा पैदल रामदेवरा जा रहा था। दियातरा के पास उसे अचानक चक्कर आ गया और गिर गया। जिसके चलते उसे दियातरा के अस्पताल ले गए। फिर डॉक्टरों ने उसे बीकानेर के पीबीएम रैफर किया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे कर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।