RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले जामसर थाना क्षेत्र के दाऊदसर गांव की है। जहां पुराना पानी की कुंआ के पास ही पानी की खेळी के एक चैंबर में नवजात कन्या का शव मिला।
जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा ही की, नवजात का शव दो दिन पुराना है। पुलिस इस मामले की कार्यवाही में जुटी है गई और पता कर रही है कि आखिर यह नवजात शव यहां पर कौन छोड़कर गया है।