RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर गणेश धोरा धाम भीनासर में गणेश मंदिर में हजारों भक्तों ने लगाई अपनी अरदास प्रथम पूजनीय देवता गणेश भगवान सुख समृद्धि के दाता।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लगाई धोक दोपहर 12:01 बजे धूमधाम हुई माहाआरती गणेश भगवान के विशेष श्रृंगार मेला में रही। खूब सारी दुकानें भक्तों दि सेवा मंदिर प्रांगण में हुई। महाप्रसादी मंदिर मध्य संध्या से प्रारंभ हुआ भजन संध्या का कार्यक्रम उसमें कई कलाकार हुए शामिल मंदिर सेवा समिति की और से भक्तों को दी गई सुख सुविधा पार्किंग व्यवस्था, निशुल्क वाहन सुविधा, नींबू शिकंजी, सेवा पकौड़ी, चाय, शीतल जल, मेडिकल सेवा, आइसक्रीम सेवा, गर्म दूध की सेवा, सुरक्षा के दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए।