RASHTRADEEP NEWS
अब सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को तीन साल तक इंटरनेट सुविधा भी फ्री में मिलेगी। इसको लेकर टेबलेट के साथ इन होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त में सिम भी वितरित की जाएगी। ऐसे में ये मेधावी छात्र तीन साल तक अपने टेबलेट में इंटरनेट सेवा का फ्री में उपयोग कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार जरूर सिम देने वाली कम्पनी को अपनी तरफ से इंटरनेट कनेक्शन के बदले प्रति छात्र 8909 रुपए की राशि का भुगतान करेगी। इस व्यवस्था के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 व 2022-23 के सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्रों को उक्त टेबलेट दिए जाएंगे।
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 8, 9 व 10 की परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी पात्र माने गए हैं। इनके आधार पर ही स्कूल के होनहार विद्यार्थियों की वरीयता सूची बनाई जाएगी और इसमें निर्धारित स्थान तक आने वाले उच्चतम अंकों वाले विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट, फ्री सिम व तीन साल तक उपयोग करने के लिए मुफ्त इंटरनेट सुविधा भी दी जाएगी।