RASHTRADEEP NEWS
अजमेर में बाढ़ के हालात से जूझ रहा है। औसत 550 एमएम के मुकाबले इस बार 932 एमएम बारिश, यानी 69% ज्यादा बारिश।नतीजा 50 से ज्यादा कॉलोनियों के 20 हजार लोग 6 दिन से घरों में कैद है।
बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। नौकरीपेशा लोग ने ऑफिस से छुट्टी ले रखी है। कई घरों में तो पानी भरने के कारण खाना तक छत पर बनाना पड़ रहा है। साथ ही घरों में पानी के साथ आईं मछलियां और कीड़े बीमारियां फैलने की वजह बन रहे हैं। साथ ही लोगो के घर का राशन हो गया।
यहां तक तालब का पानी लोगो के घर में आ गया है। अजमेर शहर के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल के बाहर पानी भर गया। बारिश के दौरान तो पानी परिसर के अंदर भी आ गया था। 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भरा है। कई कॉलोनियों में 5-6 दिन से बिजली सप्लाई बंद है।