RASHTRADEEP NEWS
यह मामला श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने पहले शादी कर पति से लाखो की ठगी करके दूसरी शादी कर ली। इस सम्बंध में पंजाब के अबोहर खींवावाली ढाब के निवासी नवीन पुत्र लालचंद ने मुकदमा दर्ज करवाया
जिसमे याचक ने बताया कि, श्रीगंगानगर के मुकर्जी नगर की युवती से पिछले फरवरी में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद युवती ने उसे 4 लाख 96 हजार रुपए लिए और वह अपने पीहर श्रीगंगानगर में आ गई। साथ ही कुछ घरेलू सामान भी साथ ले गई। युवक का आरोप है कि, युवती ने उसे लाखो रुपए ठगी करी के किसी और से शादी करली। इसमें उसका साथ परिवार के रायसिंह और एक महिला ने दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।