RASHTRADEEP NEWS
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है। जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए पद छोड़ने की पेशकस की है। अभया रेपकांड पर पहली बार सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं माफी मांगती हूं और इस्तीफे देने के लिए भी तैयार हूं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लाख मरीज परेशान हैं। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें आज ये विरोध प्रदर्शन खत्म होने की उम्मीद थी। विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए मैंने जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने की तीन बार कोशिश की। हमने आज जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के लिए 2 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए।