RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा चौराहे की है। जहां 11 सितम्बर की रात को मारपीट कर 1 लाख रुपए छीन लिए। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में राजलदेसर निवासी मनीष सिंह ने राजुसिंह, मदनङ्क्षसह और अन्य तीन-चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
याचक ने बताया कि, वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में राजुसिंह, मदनङ्क्षसह और उनके साथियों ने उसे रोका और गाली गलोच की। जब याचक रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके चलते उसके पास से एक लाख रूपए भी छीन लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।