RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सीएम पद के लिए दावेदारी की बात कही है। बता दें कि भाजपा ने अनिल विज को हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब उनके इस बयान के बीजेपी में हलचल मच गई है। बता दें कि इससे पहले भी अनिल विज अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अनिल विज का कहना है कि वह पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता हैं, वह 6 बार चुनाव लड़े और जीत चुके हैं। उनका कहना है कि वह अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करेंगे। हालांकि ये फैसला पार्टी की करेगी कि सीएम कौन होगा।
उन्होंने कहा, मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करूंगा। हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं। अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।