RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 177 दिन बाद 13 सितंबर को जमानत मिली। 15 सितंबर को केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे और बोले कि दो दिन बाद मैं इस्तीफा दे दूंगा। पार्टी दो-तीन दिन में नया मुख्यमंत्री चुनेगी।
अब दिल्ली सीएम का कौन होगा? केजरीवाल ने कहा कि चुनाव तक मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं लेंगे। इसलिए किसी को नया डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। नए सीएम की रेस में कैलाश गहलोत आगे। क्योंकि वजह हरियाणा चुनाव है। आप सूत्रों के अनुसार, अभी नाम फाइनल नहीं है। लेकिन कैबिनेट मिनिस्टर कैलाश गहलोत को सीएम बनाया जा सकता है।
गहलोत पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करते रहे हैं। हरियाणा के बाद दिल्ली में चुनाव होने हैं, ऐसे में फंड की जरूरत है। कैलाश गहलोत के LG विवेक सक्सेना के साथ अच्छे रिश्ते हैं। अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उन्होंने आदेश दिया था कि स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह कैबिनेट मंत्री आतिशी ध्वजारोहण करेंगी। LG ने उनका फैसला बदलकर इस काम के लिए कैलाश गहलोत को चुना। साथ ही, गहलोत की भाजपा से करीबी की खबरें भी सामने आईं थीं, पर केजरीवाल उन्हें सीएम बनाकर संदेश देना चहाते कि गहलोत AAP के ही हैं, भाजपा के नहीं है