Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: आमजान की पुकार सांखला रेलवे फाटक, कोटगेट रेलवे फाटक समस्या का निराकरण…
Image

बीकानेर: आमजान की पुकार सांखला रेलवे फाटक, कोटगेट रेलवे फाटक समस्या का निराकरण…

RASHTRADEEP NEWS

मंगलवार को सांखला फाटक पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का जन्म दिवस केक काटकर आमजन को खिलाया गया तथा उनके दीर्घायु की कामना की गई।

इसी अवसर पर आमजन रेलवे फटकों की नासूर बनी समस्या के समाधान हेतु प्रधानमंत्री जी को इस समस्या को जल्द से जल्द सुधारने हेतु आमजन द्वारा पत्र भरवाए गए। 50 वर्षों से चली आ रही फाटको की समस्या का निराकरण नहीं हो पाने से आमजन में काफी आक्रोश था की कब हमारे बीकानेर वासियों को इससे निजात मिल पाएगी अब प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत विश्व में अग्रणी बनी इससे आमजन को एक ज्योति पुंज नजर आने लगा है।

सुरेश गहलोत, पन्नालाल सांखला, राजकुमार भाटिया ,जगदीश सांखला, प्रेम सांखला, कमल व्यास,वाई.के. शर्मा, विनोद पांडे, सुरेश शर्मा, जे.पी वर्मा, राकेश शर्मा, भवानी शंकर गहलोत, नरेंद्र नाथ पारीक आदि सभी ने मिलकर इस समस्या का निराकरण हेतु आमजन से पत्र लिखवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *