RASHTRADEEP NEWS
पिछले कुछ सालों में UPI पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक में अब यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा हो गई है। UPI पेमेंट को और आसान बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म UPI लाइट की भी सुविधा देते हैं, जिससे बिना इंटरनेट के भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है। इसी बीच सोमवार, 16 सितंबर से UPI पेमेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई है। यह अस्पताल, शिक्षा केंद्र, IPOs और RBI योजनाओं पर लागू होगा। इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने घोषणा कर दी है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(NPCI)
ने बैंकों, पेमेंट्स सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सत्यापित व्यापारियों की एमसीसी 9311 कैटेगरी के लिए लेनदेन की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। एनपीसीआई ने कहा कि टैक्सपेयर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि टैक्स भुगतान कैटेगरी के लिए बढ़ी हुई सीमा के लिए पेमेंट मोड के रूप में UPI सक्षम है। वही, अब NPCI ने ऐलान कर दिया है कि टैक्सपेयर्स 16 सितंबर 2024 से यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये का टैक्स पेमेंट कर सकते हैं। सिर्फ टैक्स पेमेंट ही नहीं, नई यूपीआई(UPI Transaction) सीमा के तहत यूजर्स पढ़ाई, अस्पताल, RBI रिटेल डायरेक्ट योजना और IPOs से संबंधित लेनदेन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि यूपीआई लेनदेन की सीमा में बदलाव सिर्फ चुनिंदा लेनदेन के लिए ही किया गया है।