RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के कोर्ट परिसर की है। जहां यूआईटी की जमीन को खुद का बताकर लाखो की ठगी करी। इस सम्बंध में झुझुनूं के विवेकनगर निवासी गिरधर सिंह ने सीता देवी और शुभम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, बीकानेर में जमीन लेना चाहता था। इसी दौरान उसने सीता देवी और शुभम से संपर्क किया और जमीन को लेकर बातचीत करी। जिसके बाद जमीन देखी और खरीदने की बात कहीं। फिर आरोपियों ने उसे जमीन के नाम से 31 लाख रूपए ले लिए और फर्जी दस्तावेज दे दिए। जब याचक ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि येजमीन यूआईटी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।