RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के आर्मी एरिया का है। जहां 11 सितम्बर को आर्मी जवान के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो गई। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में इंजिनियरिंग रेजीमेंट छावनी बीकानेर में तैनात बलजिंदर सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसके पास फोन आया और बात करने वाले आरोपी ने खुद को एसबीआई की प्रतिनिधि बताया। जिसके चलते आरोपी ने याचक को लोन के चक्कर में बातों में उलझाकर उसके खाते से यूटीआर नम्बर के माध्यम से एक बार 4 लाख 90 हजार और दूसरी बार में करीब 95 हजार रूपए निकल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।