RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के रानीबाजार ले बंगाली मंदिर के सामने की है। जहां 15 सितम्बर की सुबह 9 बजे रास्ता रोककर मारपीट कर पैर तोड़ दिए। इस सम्बंध में रानीबाजार निवासी डॉ. देवकृष्ण सारस्वत ने विश्वास शर्मा निवासी रानी बाजार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, साले प्रवीण का विश्वास शर्मा के साथ विवाद हो रखा रह। जिसके चलते विश्वास शर्मा ने प्रवीण को रोकाकर पहले तो गाली गलौच करी फिर उसके साथ मारपीट करी। मारपीट के दौरान प्रवीण का पैर टूट गया। कोट गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।