RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के दंतोर के गंगाजली टोल प्लाजा की हैं। जहां सोमवार की देर रात बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने टोल पर फायरिंग-तोड़फोड़ और कार्मिकों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
इस संबंध में टोल प्लाजा मैनेजर कमलकिशोर ब्राह्मण ने दंतोर थाना में सुजानसिंह सोढा, उम्मेद सिंह सोढा, बलवीर सिंह सोढा, स्वरूप सिंह सोढा, खेत सिंह सोढा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी इन टोल से अवैध वसूली करना चाहते हैं और इसके लिए धमकियां दे रहे हैं। टोल प्लाजा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संपत्ति है इसलिए पुलिस ने तीन पीडीपीपी एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं सहित मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।