RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले में पानी के कुंड में गिरने से दो की मौत हो गई है। इस सम्बंध में मृतकों के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है।
पहला मामला:
बीकानेर जिले के नापासर के रोही कल्याणसर की है। जहां सुखाराम के खेत में हड़मान पुत्र सुखाराम काम कर रहा था। इस सम्बंध में मृतक के भाई बाबुलाल ने मर्ग दर्ज कारवाई है। इसी दौरानी पानी पीने के लिए वह कुंड के पास गया और पैर फिसल जाने से कुंड में गिर गया। जिसके चलते हड़मान की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा मामला:
यह घटना बीकानेर जिले के बापेऊ की है। जहां 25 सितम्बर की सुबह 8 बजेbपानी निकालते समय महिला का पैर फिसल जाने मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतका के देवर बीरमनाथ ने मर्ग दर्ज कारवाई है। याचक ने बताया कि उसकी भाभी मंजु पत्नी बीरबलनाथ पानी निकालते समय अचानक से कुंड में गिर गई। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।