RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के धोबी तलाई गली नं 19 की है। जहां बेजुवानों को बेरहमी से पीटने का वीडियो पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवको ने मोहल्ले में बैठे कुत्तो को इतनी बेहरमी से पीटकर, उसका एक पैर तोड़ दिया और जबड़ा तोड़ दिया। यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौहल्ले वालों ने जब इन युवकों को टोका तो युवकों ने लोगो को गली गालोच करने लगे।
इस वीडियो में दो कुत्ते एक दरवाजे के पास बैठ दिखाई दे रहे हैं। अचानक कुछ युवक लाठी लेकर आता हैं और इन बेजुबानों को अमानवीय तरीके से पीटना शुरू कर देते हैं वायरल वीडियो में मोहल्ले वाले इनको ऐसा करने के लिए टोकते भी है लेकिन ये युवक इन कुत्तों की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोहल्ले वालों को ही धमकाते हैं। वायरल वीडियो में कुत्ता इतना घायल हो जाता है कि वह अपनी जगह से उठ भी नहीं पाता। लाठी के प्रहार से उसके एक पैर टूट जाता है, और ढेर सारा खून बहता दिखाई दे रहा है, वहीं कुत्ते का जबड़ा पूरी तरह से टूट गया है। बेजुबान के साथ मारपीट का वीडियो इतना वीभत्स है। इस वीडियो को लेकर जीव प्रेमी इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।